हरदोई: अम्मा नमस्ते...! जेवर उतार कर झोले में रख लो, फिर टप्पेबाज झोला लेकर हुआ फरार
हरदोई। बाइक सवार युवकों ने शिव मंदिर जा रही श्रद्धालु को रास्ते में रोक कर पहले तो अम्मा बोलते हुए नमस्ते किया, उसके बाद उससे ज़ेवर उतार कर झोले में रखने को कहा, युवकों ने जो बोला, बुज़ुर्ग महिला श्रद्धालु ने वही किया, उसके बाद युवक झपट्टा मार कर उसका झोला छीन कर भाग निकले।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला सुभाष नगर की बुज़ुर्ग आशारानी मंगलवार को शिव मंदिर जाने के लिए घर से निकली। आशारानी घंटाघर रोड पर पैदल जा रही थी।उसी बीच जीआईसी के पास उसे दो युवक मिले,युवको ने उसे हाथ जोड़ कर नमस्ते किया और उसके बाद उसका सगा बन कर राय दी कि अनहोनी से बचने के लिए अपने कानों के कुंडल और गले की चैन उतार कर अपने झोले में रख ले, बुज़ुर्ग महिला ने वही किया।
उसने कुंडल और चैन उतार कर झोले में रखी और दो-चार कदम आगे बढ़ी थी,तभी वही युवक झपट्टा मार कर उसका झोला छीन कर भाग निकले। इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शहर में इस तरह की वारदात हुई है, पुलिस वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही सारा कुछ पता हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: हिरासत से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
