लखनऊ : FSL कर्मी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से लगाई छलांग, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। महानगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के कार्यालय की तीसरी मंजिल से मंगलवार शाम एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने छलांग लगा दी। कर्मचारी के गिरते ही तेज आवाज सुनकर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कर्मचारी राजू कुमार (46) वर्तमान में पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) में स्वीपर के पद पर कार्यरत था। राजू महानगर में ही स्थित एफएसएल कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर में रहता था।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से अयोध्या निवासी राजू रोजमर्रा की तरह ही ड्यूटी पर पहुंचा था। कार्यालय की साफ-सफाई करने के बाद वह क्वार्टर गया। खाना खाकर लौटने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे छत पर पहुंच गया, तब वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। देखते ही देखते राजू ने छत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने पर राजू की चीखने की आवाज सुनकर कार्यालय के सभी कर्मचारी दौड़कर बाहर आ गये। गंभीर रूप से घायल राजू को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, पर बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। फिलहाल मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। हादसा और आत्महत्या, दोनों बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ नगर निगम 15 को करेगा कर्मचारियों को सम्मानित

संबंधित समाचार