लखनऊ : विधानभवन के सामने युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विधानभवन के बाहर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब बागपत के छपरौली की रहने वाली एक युवती ने दोपहर करीब 2 बजे आत्मदाह करने की नीयत से पेट्रोल पीकर व खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। ये तो गनीमत थी कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग लगाने से पूर्व ही युवती के हाथ से माचिस छीन ली। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पीने के कारण हालत बिगड़ने पर युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

युवती सुमन ने बताया कि उसका भाई अरविंद यूपी पुलिस में सिपाही था। वह मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात था। नौकरी की वजह से मुरादाबाद में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। सुमन ने बताया कि गत 27 मार्च को अरविंद मेरठ स्थित ससुराल जाने के की बात मकान मालिक को बोलकर घर से निकला था, कई दिन बाद भी वापस नहीं लौटा। मकान मालिक की सूचना पर सुमन ने बागपत के छपरौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आठ दिन बाद अरविंद का शव गंगा नहर में भोला की झाल में मिला था।

सुमन ने बताया कि भाई का शव बरामद होने के बाद उसने छपरौली थाने में उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कई बार थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंतत: पिता के साथ लखनऊ पहुंचकर सीएम और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार करने आयी थी। मुलाकात न हो पाने के कारण विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंची थी। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : FSL कर्मी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से लगाई छलांग, मौत

संबंधित समाचार