प्रयागराज : कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान
प्रयागराज, अमृत विचार। देर रात प्रयागराज के शहर कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम के साथ बम डिस्पोजल दस्ते को भी बुलाया गया। हालांकि मौके की जांच के बाद पुलिस टीम को कुछ नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि रात करीब 12:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 पर आया फोन । फोन करने वाले युवक ने शहर कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी दी।
धमकी देने वाले युवक की पहचान शिव कुमार निवासी कुलमई बराह करछना के रूप में हुई है। प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : चार वर्षीय बालक की पानी से भरे गड्ढे में डूब कर हुई दर्दनाक मौत
