हैदराबाद के समीप आरजीआईए में 93.26 लाख रुपये का सोना जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के समीप शमशाबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में 93.26 लाख रुपये मूल्य का 1,527 ग्राम सोना जब्त किया।

सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि दुबई से आए यात्रियों से हवाई अड्डे पर सोना जब्त किया गया। पहले मामले में 49,47,480 लाख रुपये मुल्य का 810 ग्राम सोना पकड़ा गया जिसे कपड़ों में गुप्त रूप से छिपाकर रखा गया था। इसी तरह, दूसरे मामले में 43,79,436 लाख रुपये का 717 ग्राम सोना भी कपड़ों में छिपाकर रखा गया था। सूत्रों ने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें - लोकसभा में अमित शाह बोले- मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं

संबंधित समाचार