अयोध्या : 163 नाविक व गोताखोरों को बांटी सेफ्टी किट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में मसीहा बनकर सामने आने वाले 163 नाविक और गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरित की गई। सदर तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किट का वितरण किया।
     
जिलाधिकारी ने कहा कि किट की मदद से हमारे नाविक विपरीत परिस्थितियों में अथवा आपदा की स्थिति में और बेहतर कार्य कर सकेंगे तथा इससे सुरक्षित नौकायन सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भविष्य में नौकायन की अपार संभावनायें हैं यहां पर सीएनजी एवं सोलर वोट संचालन सम्बंधी योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। आगामी समय में उपयुक्त सीजन एवं मौसम में समय निर्धारित करके नौकायन प्रतियोगिता करायी जायेगी। तैराकी की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किये जाने को कहा। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सेफ्टी किट में लाइफ जैकेट, लाइफ वाय, टार्च, प्राथमिक उपचार किट, रस्सी, पतवार, लम्बा बांस आदि उपकरण सम्मिलित है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : जान हथेली पर लेकर जर्जर भवन में पढ़ रहे नौनिहाल, जिम्मेदार मौन

संबंधित समाचार