हल्द्वानी: ‘अतिक्रमण’ में शिफ्ट होंगी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की पटरियां
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में अतिवृष्टि से गौला नदी उफान पर आ गई। रेलवे के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ट्रैक नंबर-3 को बचाने के लिए किए सभी इंतजाम गौला नदी के तेज बहाव में बह गए। गौला नदी के पानी के बहाव मोड़ने, रिटेनिंग वॉल बनाने और भरान वगैरह सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए।
मंगलवार को हुई अतिवृष्टि से उफान पर आई नदी ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की तरफ अत्यधिक भूकटाव किया। इस वजह से दो इलेक्ट्रिक पोल नदी में समा गए। अब हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का ट्रैक नंबर-3 नदी में समाने के लिए महज एक फीट की ही दूरी रह गई है। यदि नदी और भूकटाव करती है तो पटरियां धड़ाम हो जाएंगी।
रेलवे फौरी तौर पर बचाव करते हुए रेलवे ट्रैक-3 की पटरियों को लोहे के खंभों से बांध दिया है। इधर, रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे स्टेशन की पटरियों को अतिक्रमित क्षेत्र यानी रेलवे को जिस भूमि पर अतिक्रमण है वहां शिफ्ट करने का सुझाव दिया है। इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गौला नदी से भूकटाव हो रहा है, तकनीकी विशेषज्ञों की रिपेार्ट के आधार पर रेलवे लाइन को शिफ्ट किया जाएगा।
बाजपुर से हेमपुर इस्माइल में जलभराव से निरस्त हुईं ट्रेनें
हल्द्वानी, अमृत विचार : कुमाऊं मंडल में बारिश होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी। इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बाजपुर यार्ड-हेमपुर इस्माइल के बीच में जलभराव हो गया। इस वजह से 9 अगस्त को लालकुआं-काशीपुर स्पेशल, काशीपुर-लालकुआं स्पेशल एक दिन के लिए रद्द की गई। मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल को हेमपुर इस्माइल में ही रोका गया। बरेली-काशीपुर ट्रेन को गूलरभोज तक ही चलाया गया।
