कासगंज: होटल में रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवतियां, ग्रामीणों ने किया घेराव
विरोध के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों को दी सूचना
कासगंज, अमृत विचार। कासगंज-सोरों रोड पर होटल की आड़ में अवैध धंधा हो रहा था, इसकी भनक लगी तो बड़ी संख्या में गांव मामों के ग्रामीण एकत्रित हो गये और होटल का घेराव कर दिया। यहां देह व्यापार का मामला सामने आया। फिर क्या था, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और होटल को बंद करने की मांग उठाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और होटल के अलग-अलग कमरों से छह जोड़े हिरासत में ले लिए। जिन्हें पूछताछ के लिए महिला थाने लाया गया, यहां परिजनों को सूचना दी गई।
सोरों रोड पर गांव मामों के समीप होटल मीनाक्षी संचालित है। लेकिन यह होटल लंबे समय से विवादों के घेरे में है। बुधवार को यहां काफी हंगामा हुआ। होटल की आड़ में आय्याशी का अड्डा चल रहा था। फिर जब आसपास के ग्रामीणों ने हंगामा किया तो पुलिस सक्रिय हुई।
भवन में छापेमारी के दौरान छह जोड़े पकड़े गए। इन्हें महिला थाने में ले जाकर पूछताछ की गई। लेकिन देर सांय तक पुलिस कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकी। हालांकि यह बता दिया गया कि पकड़े गए जोड़ों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस ने होटल से एक कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्रों में खलबली मची हुई है। ग्रामीणों ने काफी आक्रोश बना हुआ है और होटल को बंद कराने की मांग उठाई गई है।
आखिर कौन है होटल संचालक
इस हंगामें के बीच सोशल मीडिया पर भी मामला तूल पकडता रहा। सवाल उठता रहा कि होटल संचालक कौन है। इस बीच कुछ लोगों ने यह भी साझा किया कि एक सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी इस होटल का मालिक है। वहीं हिरासत में लिए गए कर्मचारी से होटल संचालक और भवन मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।
ओयो से संबद्ध
गांव मामों के समीप मीनाक्षी पैलेस के नाम से होटल चल रहा है। यह ओयो से संबद्ध है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां प्रतिदिन तमाम जोड़े पहुंचते है और गलत कार्य करते है। मामला पुलिस के संज्ञान में भी था, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में तब तूल पकडा जब बुधवार को मामो का एक युवक होटल में पानी लेने पहुंच गया। उसने वहां बाहरी जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
पुलिस करती रही अनदेखी
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन एक अधिकारी का होटल होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस अनदेखी करती रही। ग्रामीणों का कहना है कि इस होटल के कारण गांव के होनहारों पर गलत असर पड़ रहा है। इसे सील किया जाना चाहिए।
गांव मामों में एक होटल पर ग्रामीणों ने हंगामा किया इसकी शिकायत मिलने पर सीओ सिटी मौके पर भेजे गए, यहां से युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों को समझाकर शांत किया गया है--- जितेंद्र दुबे, एएसपी।
यह भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन से पहले बहनों की मुश्किल बढ़ी, ट्रेनों में वेटिंग शुरू
