बाराबंकी : सब्जी विक्रेता पर बहनोई ने किया चाकू से जानलेवा हमला, भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के बेल चौराहे पर स्थित सब्जी बेच रहे युवक से पैसे के लेन-देन को लेकर गांव के एक युवक से विवाद हो गया। विवाद में नाराज युवक ने सब्जी बेच रहे युवक के पीठ पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

थाना इलाके के एन्डौरा गांव निवासी विद्या प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र आँशु बेल चौराहे पर स्थित सब्जी बेच रहा था, कि बुधवार देर शाम गांव के रिश्ते में बहनोई लगने वाले लवकुश ने 50 रुपये की मांग की जिस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में  लवकुश ने आँशु की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में आँशु गंभीर रूप घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ मौजूद डॉ रिज़वान ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अतिरिक्त इंस्पेक्टर अली अब्बास खां ने बताया कि चाकू मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बनीकोडर ब्लॉक कार्यालय बना शराबियों का अड्डा

संबंधित समाचार