अयोध्या: सरयू इंटरनेशनल के बच्चों ने शपथ ले संभाली जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या बाईपास स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को छात्र पदाधिकारियों ने शपथ ले जिम्मेदारी संभाली। इन पदाधिकारियों का चयन सत्र 2023-24 के लिए किया गया है। शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी और निर्देशिका डॉ मधु त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से किया। सलाहकार हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला भी मौजूद रहीं। समारोह में राज, रघु, सरला और प्रभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व को सौंपा गया। 

रघु के हेड कैप्टन अनवेषा सिंह, वाइस कैप्टन शुभी पांडेय, राज की हेड कैप्टन ज्योति मौर्या, वाइस कैप्टन आराध्या सिंह वहीं प्रभा की हेड कैप्टन अनुष्का मिश्रा, वाइस कैप्टन देवांश वर्मा, सरला के कैप्टन अथर्व सिंह, वाइस कैप्टन ओजस मिश्रा, अध्यक्ष परणिका महिंद्रा समेत कल्चरल इंचार्ज आदिति सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन शुभाकर पांडेय, डिसिप्लिन इंचार्ज निहारिका सिंह ने शपथ ली। सभी पदों के संपूर्ण दायित्व का निर्वाह हेड गर्ल वंशिका सिंह, हेड बॉय नीलेश यादव को घोषित किया गया। 

मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ संजय तिवारी ने विभिन्न पदाधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया। डॉ मधु त्रिपाठी शैशे पहनाया। उन्होंने बताया कि यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारियों का घोतक है।संचालन इवेंट मैनेजर समरा महमूद, अवनी पांडेय और अनन्या सिंह ने संभाला।

यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने-खाने के होंगे भव्य इंतजाम

 

संबंधित समाचार