मुरादाबाद: बिना पंजीयन के संचालित एके हेल्थकेयर में एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग, तीन पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

झंडे वाली मिलक के एके हेल्थकेयर चिकित्सालय के मालिक समेत तीन पर एफआईआर

मुरादाबाद, अमृत विचार। एके हेल्थकेयर चिकित्सालय में रोगियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ये हेल्थकेयर चिकित्सालय अपंजीकृत है। हेल्थकेयर में अप्रशिक्षित कथित चिकित्सक एलोपैथिक दवा का प्रयोग काला कारोबार कर रहे हैं। इन तथ्यों का खुलासा सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहम्मद अशरफ ने किया है।

अधीक्षक ने यह भी कहा कि वह मूंढापांडे सीएचसी पर एक साल से तैनात हैं और ये हेल्थकेयर चिकित्सालय कई साल से अवैध तरीके से चल रहा है। सीएमओ कार्यालय में कोई शिकायत आई थी तो उनको इस हेल्थकेयर चिकित्सालय का निरीक्षण करने के निर्देश हुए थे। निर्देशों का उन्होंने अनुपालन किया है। सीएमओ दफ्तर से निर्देश न मिलते तो इस हेल्थकेयर के संचालक व स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर भी नहीं कराते। 

अर्थात किसी ने एके हेल्थकेयर के विरुद्ध शिकायत कर दी तो अधीक्षक डॉ. मोहम्मद अशरफ ने एफआईआर कराई। उन्होंने मूंढापांडे थाने में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। इसमें एके हेल्थकेयर के मालिक डॉ. उस्मान, मोहम्मद अनस व रूबी नामजद हैं। अधीक्षक ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने मंगलवार अपराह्न 3.30 बजे टीम के साथ एके हेल्थकेयर का निरीक्षण किया था। यह हेल्थकेयर मूंढापांडे क्षेत्र में झंडे वाली मिलक में संचालित है। 

टीम में चीफ फार्मेसिस्ट एसके अवस्थी, वीपीएम प्रमोद यादव, स्टाफ नर्स परवेज अख्तर व यासीन अहमद थे। निरीक्षण में एके हेल्थकेयर में मोहम्मद अनस व रूबी मौजूद थे। हेल्थकेयर चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट एवं फायर संबंधित इंतजाम नहीं थे। ये चिकित्सालय सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत भी नहीं है। डॉ. मोहम्मद अशरफ ने बताया कि उनके निरीक्षण में एके हेल्थकेयर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

हेल्थकेयर केंद्र में मिली दवाएं
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहम्मद अशरफ ने मूंढापांडे थानाध्यक्ष को बताया कि निरीक्षण के समय एके हेल्थकेयर में उन्हें एलोपैथिक दवाएं व इंजेक्शन भी मिले हैं। इनमें सिप फेनोबोर टोन, इंजेक्शन में मेरोपेनॉन, पिपेरसिलिंट टाजा बैक्टोन, अनिकेयम 10 मिलीग्राम और पेरासिटामोल ओरल ड्रॉप, लेकोलमल आदि हैं। नेब्युलाॅजिरर माध्यम (इलेक्ट्रिक) भी मिला, इससे रोगी का उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रात में घर से ले गए युवती, अमरोहा के 13 लोगों पर केस...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार