प्रयागराज : बांके बिहारी की जमीन को कब्रिस्तान के रूप में दर्ज करने पर तहसीलदार को किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर के नाम दर्ज जमीन को राजस्व अभिलेखों में पहले कब्रिस्तान और फिर पुरानी आबादी दर्ज करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को 17 अगस्त को स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है, साथ ही यह भी पूछा कि शाहपुर गांव के प्लाट 1081की स्थिति राजस्व अधिकारी द्वारा समय - समय पर क्यों बदली गई। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की एकलपीठ ने श्री बिहारी जी सेवा ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

याची का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता ने कहा कि प्राचीन काल से ही गाटा संख्या 1081 बांके बिहारी महाराज के नाम से दर्ज था। भोला खान पठान ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से 2004 में उक्त भूमि को कब्रिस्तान के रूप में दर्ज करा लिया। जानकारी होने पर मंदिर ट्रस्ट ने आपत्ति दाखिल की। प्रकरण वक्फ बोर्ड तक गया और सात सदस्यीय टीम ने जांच में पाया कि कब्रिस्तान गलत दर्ज किया गया है। इसके बावजूद जमीन पर बिहारी जी का नाम नहीं दर्ज किया गया। इस पर यह याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने तहसीलदार को व्यक्तिगत रूप से 17 अगस्त को हाजिर होने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : लखनऊ जोन की वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में विजेता बनी अयोध्या की टीम

संबंधित समाचार