बरेली: Phoenix Mall के सामने ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत का एक जत्था कछला से जलभर कर पीलीभीत जा रहा था, इस दौरान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के Phoenix Mall के पास नो एंट्री से जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे तीन कांवड़िए ट्रक की टक्कर से गिरकर घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक को रोककर तोड़फोड़ की और जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब तक ट्रक चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तब तक कांवड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका ट्रक सीज करने के बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ। कार्रवाई होने के बाद कांवड़ियों का जत्था पीलीभीत के लिए रवाना हो गया।

बता दें, पीलीभीत के रम्पुरा जहानाबाद के हेमराज शर्मा का जत्था कछला से जलभर पीलीभीज जा रहा था, जैसे ही उनका जत्था Phoenix Mall के पास पहुंचा तो नो एंट्री में जा रहे ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पर बैठे तीन कांवड़िए गिर गए। बताया कि इस दौरान ट्रक चालक ने उनके साथ बदतमीजी की, जिससे कांवड़िए भड़क गए और ट्रक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। 

कुछ ही देर में कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर हड़कंप मच गया, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस की कार्रवाई करने के बाद कांवड़िए अपने रास्ते पर चल पड़े।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवक के चेहरे पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार