UP News : रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, बच्चों के लिए मध्याहन भोजन सुनिश्चित करने का आदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर "हर घर तिरंगा" और "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रमों के आयोजन के चलते रविवार 13 अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवकाश नहीं रहेगा। अन्य दिनों की भांति विद्यालय अपने समय से ही खुलेंगे। साथ ही विद्यालय में बच्चों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

मध्यान भोजन प्राधिकरण के आदेशानुसार "हर घर तिरंगा" और "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रमों के मद्देनजर रविवार का अवकाश निरस्त किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। 

7 (79)

ये भी पढ़ें -अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर CM योगी ने किया 'नशामुक्त प्रदेश - सशक्त प्रदेश' का शुभारम्भ, दिलाई शपथ

संबंधित समाचार