कासगंज: 20 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल

फोटो- पुलिस मुठभेड में घायल इनामी बदमाश और पुलिस टीम।

कासगंज, अमृत विचार। वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस से शुक्रवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। जबकि एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। 

शुक्रवार की रात पटियाली पुलिस को सूचना मिली कि सिढ़पुरा की ओर से दो बदमाश मोटर साइकिल से आ रहे हैं। पुलिस ने रमपुरा नहर की पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक मोटर साइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार तेज गति से नहर की पटरी पर करसैना की ओर भागने लगे।

पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। लगभग तीन सौ मीटर दूर पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश भाग गया। घायल बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह शातिर अपराधी है और उस पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। उसने अपना नाम एटा के जरारी निवासी सहदेव बताया और भागे हुए बदमाश का नाम जरारी निवासी बृजेश बताया।

पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, एक लाख 65 हजार रुपये बरामद किए हैं। एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ पटियाली दीप कुमार पंत ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार की पीठ थपथपाई।

लंबा है आपराधिक इतिहास
शातिर बदमाशों का लंबा इतिहास है। बदमाश सहदेव के विरुद्ध एटा, कासगंज व फर्रुखाबाद जिले के अलग-अलग थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि बृजेश के विरुद्ध आठ मामले पंजीकृत हैं।

दो अपराधी मोटर साइकिल से गुजर रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के रोकने पर इन बदमाशों ने टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी में फायरिंग की। मुठभेड में एक बदमाश घायल हुआ है जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है और एक बदमाश भाग गया है--- जितेंद्र दुबे, एएसपी।

यह भी पढ़ें- कासगंज वीरों की माटी: 1857  की क्रांति में क्रांतिकारियों ने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत

संबंधित समाचार