बरेली: दलित बस्ती के लोगों को लंबे समय के बाद मिला सीसी रोड, ग्रामीणों में खुशी की लहर
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। लंबे समय से कीचड़ भरे रास्ते से गुजर रहे दलित बस्ती के लोगों को अब सीसी रोड मिल गया है। आम जनता के लिए रोड को खोल दिया गया, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

बता दें, क्यारा ब्लॉक के गांव चंद्रपुर जोगियान में वाल्मीकि बस्ती को जाने वाला रोड लंबे समय से टूटा और कीचड़ से भरा हुआ था, जिसमें आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान शबाना बेगम ने छह लाख की लागत से 125 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण कराया।
शनिवार को रोड सभी लोगों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान इरशाद अली, असगर अली, बहोरन लाल वाल्मीकि, जागन लाल प्रजापति, राजपाल वाल्मीकि, चंद्रपाल वाल्मीकि, विनोद कुमार, दीपेंद्र वन गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सांड ने घर के बाहर सो रहे शख्स पर किया हमला, मौत
