अयोध्या: स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट पाने वाला पहला स्वास्थ्य उपकेंद्र बना सरेठी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

केंद्र सरकार की ओर से आई एनएचएम टीम ने अवलोकन के बाद दी सहमति, मिले 86 प्रतिशत अंक

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। गांव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सके, इसको लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किया गया है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, साज-सज्जा अन्य व्यवस्थाओं में मानक के अनुरूप खरा उतरने के बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र सरेठी नेशनल क्वालिटी एश्योरेंश स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट (एनक्वास) पाने वाला जनपद का पहला अस्पताल बन गया है। 
    
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार के अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अस्पताल की साज-सज्जा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर नेशनल क़्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के लिए 7-8 महीने पहले सभी 11 ब्लाकों में से हमारी तरह से अकेले आवेदन किया गया था। चेक लिस्ट में दर्शाए गए बिंदु की परख के लिए प्रदेश सरकार की ओर एक टीम आई थी और अवलोकन के बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। चार जुलाई को केंद्र सरकार की तरफ एनएचएम की एक टीम ने स्वास्थ्य उप केंद्र सरेठी पर आई और पूरे दिन अस्पताल का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के बाद  सारी बिंदुओं पर अपनी सहमति जताते हुए अस्पताल के मानक को सही पाया गया और अस्पताल को 86 प्रतिशत अंक मिला। इसके बाद 11 अगस्त को स्वास्थ्य उप केंद्र सरेठी को नेशनल क़्वालिटी एश्योरेंस स्टैंटर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।  स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्रथम स्थान पर पहुंचाने में एएनएम किरन मिश्रा, सीएचओ ओंकार पुरी, बीसीएम दिवाकर, ग्राम प्रधान रक्षा राम यादव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी जल्द शुरू होगी कवायद 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार के अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र सरेठी को एनक्यूएस सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब सीएचसी पूराबाजार के लिए जल्द कवायद शुरू की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही मेंनटेनेंश व अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की तैयारी की जा रही है।  जल्द ही सीएचसी पूराबाजार के लिए भी आवेदन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में किया वेयरहाउस शिलान्यास, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

संबंधित समाचार