बरेली: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई हैं। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों पर डायरिया के साथ बुखार का भी हमला तेज, जिला अस्पताल का वार्ड फुल

थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी की बाइक बेचने के लिए कुछ लोग फाइक एंक्लेव के पास घूम रहे हैं। मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान स्वालेनगर नगर निवासी आफाक, जगतपुर पानी की टंकी निवासी कैफ और रोहली टोला निवासी तेहजीम के रूप में हुई।

आफाक पर बारादरी, कोतवाली, किला थाने में छह, कैफ और तेहजीम के खिलाफ दो-दो मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी की एक बाइक बदायूं के दातागंज निवासी करनपाल की है और दूसरी बाइक सुभाषनगर के नेकपुर निवासी विशाल की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीएनजी कंपनी ने 10 कर्मियों को नौकरी से निकाला

संबंधित समाचार