बरेली: लैंगिक अपराध रोकने के लिए समितियों के गठन में लाएं तेजी
बरेली, अमृत विचार : सरकारी और निजी दफ्तरों में लैंगिक अपराध रोकने के लिए समितियों के गठन में और तेजी लाई जाए। यह निर्देश सोमवार को बाल कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा को दिए। निदेशक ने कहा कि सभी विभागों में जल्द समितियों का गठन करा दिया जाए।
उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कन्या सुमंगला योजना में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए 5वीं से छठी, आठवीं से नौवीं कक्षा में गईं बालिकाओं के सत्यापन के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। चाइल्ड लाइन से लेकर अन्य मामलों में भी तेजी से कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह और गला नोचा, घटना फतेहगंज पश्चिमी की
