अखिलेश यादव ने दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई, कहा- कहा- आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। अखिलेश यादव ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को आजादी महात्मा गांधी के नेतृत्व में अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप मिली है। इस आजादी की सुरक्षा में देशवासियों को आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र को सशक्त करने और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को जीवित रखने की पहले से कहीं ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने सभी से समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में योगदान की अपील की है।

यह भी पढ़ें:-Independence Day: मायावती ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कही यह बड़ी बात

संबंधित समाचार