भदोही: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरियावा थाना क्षेत्र के भटेवरा ग्राम निवासी रामनारायण गौतम (70) पुत्र सुखीराम गौतम सुबह धान देखने खेत में गए थे। इसी दौरान टूटकर गिरे 440 वोल्ट के हाई टेंशन विद्युत करंट की चपेट में आ गए। खेत में गिर कर छटपटाते हुए किसी ने देख लिया।

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें -Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी के किया ध्वजारोहण, 52 सेकेंड के लिए थम गई राजधानी

 

संबंधित समाचार