Ghosi By election : भाजपा ने की बड़ी जनसभा, आज दारा सिंह चौहान करेंगे नामांकन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ/ मऊ, अमृत विचार। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान बुधवार को नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले भाजपा ने सहयोगी दलों के नेताओं को एक मंच पर लाकर यहाँ एक बड़ी जनसभा की है। इस जनसभा के जरिये क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया गया। जनसभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी द्वारा सिंह चौहान ने कहा कि जनता का उनके प्रति हमेशा विश्वास रहा है और पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विकास के अजेंडे को आगे ले जाना उनकी प्राथमिकता है। 

बताते चलें कि मऊ की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए दारा सिंह चौहान ने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। आपको बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है, मतदान 5 सितंबर को होगाऔर नतीजे की घोषणा 8 सितंबर को की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - UPSIFC के प्रथम बैच की शुरुआत, CM योगी ने छात्रों से किया संवाद       

संबंधित समाचार