बरेली: दबंगों ने ताना रिवाल्वर...जांच में निकला सिगरेट जलाने का लाइटर, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग ने एक युवक पर रिवाल्वर तान दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिवाल्वर बरामद कर लिया। जांच पड़ताल में पता चला कि वह रिवाल्वर सिगरेट जलाने का लाइटर है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मौलानगर निवासी शोएब अली खान पुत्र रशीद अली खान मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। आरोप है कि इसी बीच गुलाब नगर का रहने वाला बिलाल पुत्र राजा शराब के नशे में मैदान में साथियों के साथ पहुंच गया। जहां उसने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान बिलाल ने रिवाल्वर निकालकर शोएब पर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। 

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग कराकर मामला शांत कराया। इस मामले में शोएब ने प्रेमनगर थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पास से रिवाल्वर बरामद किया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि रिवाल्वर नकली है, नकली रिवाल्वर सिगरेट जलने का लाइटर है, जिसमें गैस भी खत्म हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मिनी बाईपास पर आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार