लखनऊ में शॉपिंग का अंदाज बदल देगा मंशा प्लाजा, हर जरूरत का है सिंगल डेस्टिनेशन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आपाधापी के बीच लोग अकसर अपनी जरूरतों की चीजों के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान तक भागने को मजबूर होते हैं। कहने को तो शहर में कई मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स हैं लेकिन इनमें भी एक छत के नीचे जरूरत की सभी चीजें मिलना तकरीबन मुश्किल है। लेकिन लखनऊ वासियों के लिए अब एक खुशखबरी है। यहाँ आशियाना के रजनी खंड में मंशा प्लाजा नाम से मौजूद शॉपिंग काम्प्लेक्स में जरूरत की सारी शॉपिंग एक ही कैंपस में संभव है। और शहर वासियों को शॉपिंग का सिंगल डेस्टिनेशन देने वाले हैं एएंडपी कंस्ट्रक्शंस।      

कंपनी के संस्थापक हर्ष कुमार गौर और अर्पित यादव ने बताया कि मंशा प्लाजा न केवल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आपके जीवन में स्ट्रेस बस्टर के रूप में भी काम करेगा। यहां दैनिक जरूरतों के सभी सामान किफायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे और नियमित ग्राहकों को कई और फायदे भी मिलेंगे। यह शॉपिंग डेस्टिनेशन जीवनशैली को और आसान और आरामदायक बनाने में कारगर साबित होगा। 

संस्थापकों ने बताया कि मंशा प्लाजा, एएंडपी लखनऊ कंस्ट्रक्शन और ग्लोबल इंफ्रा सॉल्यूशंस की क्लासिकल लाइफस्टाइल परियोजना का एक हिस्सा है, जो लखनऊ के शॉपिंग एक्सपीरियंस में मील का पत्थर साबित होगा। 

ग्राहकों और दुकानदार दोनों को मिलेंगे कई फायदे 
मंशा प्लाजा केवल शॉपिंग डेस्टीनेशन ही नहीं बल्कि ग्राहकों और दुकानदारों के लिए आने वाले समय में कई फायदे भी देगा। दरअसल आने वाले समय में एएंडपी लखनऊ कंस्ट्रक्शन शॉपिंग समेत कई सेक्टर के लिए स्कीम लेकर आ रहा है, जिसके जरिये मंशा प्लाजा से जुड़े लोग आकर्षक योजनाओं से जुड़कर लाभ कमा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - Saif Ali Khan Birthday : 53 वर्ष के हुए सैफ अली खान, जानिए कैसा रहा फिल्मी सफर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़