बरेली: प्रतिबंध होने के बाद भी रोडवेज बसों में लगाए जा रहे प्रेशर हार्न

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एआरएम ने वर्कशाप कर्मचारियों को दिया नोटिस, प्रेशर हॉर्न लगवाने वालों के मांग नाम

बरेली, अमृत विचार : प्रतिबंध होने के बाद भी रोडवेज बसों में चालकों ने प्रेशर हार्न लगा रखे है। बरेली और रुहेलखंड डिपो की अधिकतर बसों में प्रेशर हार्न लगे हैं। मामला संज्ञान में आने पर एआरएम ने वर्कशाप के कर्मचारियों को नोटिस जारी करके बसों में लगे प्रेशर हार्न निकालने के साथ ही इन्हें लगवाने वाले चालकों के नाम मांगे है। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दो साल पहले मुख्यालय ने सभी रोडवेज बसों से प्रेशर हार्न हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी चालकों ने चोरी छिपे प्रेशर हार्न लगवा लिए है। एआरएम योगेंद्र पाल सिंह के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने वर्कशाप के सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी बसों को चेक किया जाए। अगर किसी बस में प्रेशर हार्न लगा मिलता है तो उसे हटाकर लगवाने वाले कर्मचारी के बारे में जानकारी दी जाए। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत मिली थी कि रुहेलखंड डिपो की बस में प्रेशर हार्न लगा हुआ है। इसकी आवाज से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। चालक और प्रेशर हार्न लगाने वाले के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। - योगेंद्र पाल सिंह, एआरएम

ये भी पढ़ें - बरेली: ओरिएंटेशन कार्यशाला में छात्रों से साझा किए अनुभव

संबंधित समाचार