बरेली: ओरिएंटेशन कार्यशाला में छात्रों से साझा किए अनुभव
बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, रेडियोग्राफी इमेजिंग टेक्नोलॉजी, फिजियोथैरेपी, ऑप्टोमेट्री और फॉरेंसिक साइंस के नए सत्र के छात्रों का बुधवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कनौजिया ने की।
मेडिकल लेबोरेटरी से अंकित कुमार, रेडियोग्राफी इमेजिंग टेक्नोलॉजी से शिवी, फिजियोथेरेपी से साक्षी भटनागर, ऑप्टोमेट्री से गुल्फशा सैफी व फॉरेंसिक साइंस से अलीम ने छात्रों को पाठ्यक्रम संबंधित जानकारियां दी। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने विभाग के सभी प्रोफेसर के बारे में छात्रों को बताया। साथ ही उन्होंने पाठ्यक्रमों की संरचना और विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी, जिनका अध्ययन छात्र पूरे शैक्षिक वर्ष में करेंगे।
विभाग के शिक्षकों ने हर्ष और उल्लास के साथ छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी और कॉलेज की विशेषताएं भी बताई गई। 17 अगस्त को छात्रों को हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - बरेली: फार्मेसी के नवीन छात्रों को बताईं उपलब्धियां
