मुरादाबाद : मकान व दुकान बेचने के नाम पर ठगी के आरोपी दंपति पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सागर सराय की घटना, एसएसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। व्यापारी ने पड़ोसी दुकानदार दीपक गुप्ता व पत्नी पारुल के खिलाफ धोखाधड़ी कर 9.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज कराया है। दंपति पर मकान व दुकान बेचने के नाम पर पैसे ठगने का आरोप है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

सागर सराय निवासी हिमांशु सिंह ने तहरीर में बताया कि 17 सितंबर 2022 को वह अपनी दुकान में मौजूद था। तभी सागर सराय जाटव बस्ती निवासी दीपक गुप्ता पत्नी के साथ वहां आया। कहा कि हमें पैसों की बहुत जरूरत है। इसके लिए वे अपना मकान व दुकान बेच रहे हैं। हिमांशु ने मकान व दुकान का सौदा 30.50 लाख रुपये में कर लिया और 1.5 लाख रुपये बैनामा के रूप में दिए। 

इसके बाद 13 अक्टूबर 2022 को 8 लाख रुपये स्टाम्प कर दे दिए। 11 माह बाद बैनामा कराना तय हुआ। हिमांशु को पता चला कि दंपति ने इस दौरान किसी और को भी संपत्ति का बैनामा कर दिया। 12 मार्च 2023 को पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो दंपति ने थाने में पैसे देने के लिए समझौता कर लिया।

 लेकिन, पैसे नहीं दिए। पांच जून को हिमांशु को दीपक मिला। जब पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे तो उसने उसके साथ गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- रूसी अदालत ने यूक्रेन संघर्ष के बारे में वीडियो को लेकर Google पर लगाया जुर्माना

संबंधित समाचार