मुरादाबाद : जिंदगी न करियर की चिंता, बहकावे में आकर घर छोड़ रहीं बेटियां

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लालच में प्रेमी संग फरार होकर बर्बाद कर रहीं जीवन, हो रही हैं धोखाधड़ी का शिकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। 14 से 18 साल के बीच वाली कुछ बेटियों को न अपनी जिंदगी की चिंता है और करियर की। थोड़ी से लालच में रास्ता बहक जा रही हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। परेशान मां-बाप आसपास रिश्तेदारी में ऐसी बेटियों को खोजने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी बेटियों को खोजने के लिए लोग मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाने थाने पहुंच रहे हैं। लेकिन, कुछ बेटियों को अंदाजा नहीं कि उनके मां-बाप अपनी बेटियों के बेहतर जीवन के लिए कितना क्या करते हैं। अपनी खुशियों को त्याग कर बेटियों को सुख देने के लिए मजदूरी तक करते हैं। 

क्या कहती हैं जागरूक महिलाएं
महिला थानाध्यक्ष दीपा त्यागी कहती हैं कि बेटियों को अपने मां-बाप पर भरोसा करना चाहिए। हर किसी के मां-बाप बच्चों के अच्छे जीवन के लिए सोचते हैं। वह अपनी खुशी त्याग कर बच्चों को खुशियां देते हैं। इसलिए बेटियों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए, अन्यथा अल्प खुशी के लिए उन्हें जीवन भर पछताना पड़ता है। मां-बाप को भी समाज में लज्जित होना पड़ता है। वह कहती हैं कि थाने में अक्सर प्रेम विवाह वाले मामले आते हैं। देखने में आता है कि लड़कियां मां-बाप की सहमति के बिना ही प्रेमी से विवाह कर लेती हैं और फिर उनका वैवाहिक जीवन कुछ समय में ही बिखर जाता है। उन्हें जीवन भर अकेले रहकर तमाम कष्ट झेलने पड़ते हैं। 

नगर निगम की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह कहती हैं कि बिटिया अपने मां-बाप के साथ रहकर पिता का ही अधिक पक्ष लेती है। मां की अपेक्षा पिता के प्रति उसकी सहानुभूति अधिक रहती है। इसके बाद भी कई बेटियां ऐसी निकल जाती हैं जो मां-बाप के लिए कलंक बन जाती हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेती हैं। इसलिए बेटियों को मां-बाप को धोखा नहीं देना चाहिए। मां-बाप से कुछ भी न छिपाएं, यदि किसी से प्रेम करती हैं तो वह भी मां-बाप से साझा करें ताकि अभिभावक सही गलत की उन्हें सलाह दे सकें। 

बड़ी बिटिया की नौ सितंबर को है शादी, 1.50 लाख रुपये लेकर चली गई : बिटिया के एक लड़के साथ घर से बिना बताए चले जाने से परेशान मां-बाप ने उसकी तलाश में क्या नहीं किया, पूरे गांव में लोगों से पूछा। रिश्तेदारी में जानकारी की। इससे बेटी के किसी लड़के साथ भाग जाने की लज्जा भी सही। जब कहीं पता नहीं चला तो पिता पुलिस की मदद के लिए मैनाठेर थाने पहुंचा। वहां पुलिसकर्मियों के प्रश्नों के जवाब दिए, तब उसकी एफआईआर दर्ज हुई।

दर्ज केस में परेशान पिता ने पुलिस को बताया, उसकी बेटी 19 साल की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के भैसोड़ा गांव का सुनील पुत्र चंद्रपाल उसे बहला-फुसलाकर ले गया। सुनील उनके गांव में ट्रैक्टर चलाता है। उनकी बेटी 26 जुलाई सुबह नौ बजे से गायब है। सुनील के बहकावे में बेटी उसकी शादी के लिए रखे रुपये भी अपने साथ लेकर चली गई है। बिटिया की मां ने बताया कि उसके छह बेटियां ही हैं, बेटे नहीं हैं। सुनील के साथ चली गई बेटी दूसरे नंबर की थी। इसकी बड़ी बहन की नौ सितंबर को बरात भी आनी है। बरात के खर्चे की तैयारी में 30,000 रुपये की भैंस बेची, 40,000 रुपये बहन से और 20,000 रुपये मायके से मदद ली थी। घर में 1.50 लाख रुपये रखे थे। इन रुपयों को भी वह चोरी कर ले गई। परेशान मां ने बताया कि उसके पति मजदूर हैं। दो बीघा की खेती है। इस महंगाई में पता नहीं कैसे घर का खर्च चल रहा है और बेटी ने ऐसा काम कर समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। रुपये चोरी कर बड़ी बेटी की शादी के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है।

गांव के लड़के संग चली गई बिटिया
मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने भी बेटी की हरकत से परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई है। इस मामले में उसने गांव के ही तालिब पुत्र मोहम्मद शाकिर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। बेटी की मनमर्जी से परेशान पिता ने बताया कि 29 जुलाई को वह और उसके परिवार के सदस्य घर के आंगन में अलग-अलग चारपाई पर सोए थे। रात के दो बजे जब वह शौच के लिए उठा तो देखा चारपाई से बेटी गायब है। पहले तो पिता बिटिया को चारपाई पर न पाकर घबरा गया और सो रहे परिवार के अन्य लोगों को जगाया। बेटी के बारे में पूछा, फिर रात में ही गांव में इधर-उधर तलाश की। इस तरह अगले कई दिनों तक बेटी की खोज की और उसे पता चला कि गांव का ही तालिब उसे कहीं ले गया है तो उन्होंने थाने में तालिब के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

सोने के जेवर और 55,000 रुपये भी साथ ले गई
बिटिया की हरकत से परेशान पिता ने मझोला थाने में शिवम कश्यप के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि शनिवार की रात 11 बजे घर के पड़ोस का शिवम कश्यप उनकी बिटिया को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। बिटिया ने घर में रखे सोने के 6-7 तोला के गहने और 55,000 रुपये भी ले गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भोजपुर मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, लोगों में आक्रोश 

संबंधित समाचार