अमरोहा: जिले के कई गांवों में घुसा नदी का पानी, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे लोग
एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लिया जायजा, लगाए गए स्टीमर व नाव
गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के चलते जिले में गंगा नदी उफान पर है। खादर क्षेत्र के गांवों व जंगल में नदी का पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हैं। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
बिजनौर बैराज से 1. 41 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से तिगरी गंगा का जलस्तर 201.35 सेमी हो गया है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 10 सेमी घटा है, लेकिन खादर क्षेत्र के गांव दारानगर, बुड्ढियो वाली, मंदिर वाली, शीशोवाली व ढाकोवाली समेत 15 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं। नदी का पानी गांवों की गलियों में घुस रहा है।
इससे वहां के लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार को भी दारानगर, शीशोवाली समेत कई गांवों के परिवार अपने घरों को छोड़ रिश्तेदारियों में चले गए। साधन नहीं होने की वजह से ग्रामीण पशुओं को गांव में ही छोड़ गए हैं। उनके सामने चारे की समस्या है। कई गांवों की गलियों में चार-चार फिट तक पानी भरा है। ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं। एसडीएम राजीव राज बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हाल जाना। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर समय उनके साथ है। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए स्टीमर के अलावा तीन नाव लगा रखी हैं। ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी कहा जा रहा है। लेकिन कुछ लोग गांवों से जाने के लिए तैयार नहीं हैं। उनकी सुरक्षा के इंतेजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में सिख व्यक्ति पर सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों को चाकू मारने का आरोप
