अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- अन्ना पशुओं से रास्ता रोककर किया जा रहा नेताओं का स्वागत
बरेली, अमृत विचार। आंवला में छुट्टा पशुओं को बीच सड़क पर खड़ा कर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह काफिला रोके जाने पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने मामले का वीडियो शेयर कर ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र में अब भाजपा नेताओं का रास्ता रोको स्वागत अन्ना पशुओं से किया जा रहा है। आखिर जनता की तकलीफ मंत्री जी को भी तो पता चले। चौपहियों के लिए चौपाए, ये है जनता का जवाब।
अखिलेश बरेली में गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हैं। प्रदेश भर में छुट्टा पशुओं का मामला अखिलेश यादव ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में भी उठाया था। दरअसल पशुधन एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह 17 अगस्त की दोपहर सिरौली क्षेत्र में अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे के साथ गुरुगांवा में पशु पॉली क्लिनिक का भूमि पूजन करने जा रहे थे। रास्ते में गांव पिपरिया उपराला के ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को सड़क पर खड़ाकर मंत्री का काफिला रोक लिया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना पीओएस मशीन खाद बेचने पर दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त
