बाराबंकी- गोंडा हाईवे पर पलटा केमिकल भरा टैंकर, लगी आग - 4 घंटे बंद रहा ट्रैफिक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी- गोंडा - बहराइच हाईवे पर रविवार की भोर मसौली थाना क्षेत्र में केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे केमिकल पूरी सड़क पर फैल गया। जिसमें आग भी लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पूरी तरह आग बुझाने में काफी वक्त लगा। इसके चलते करीब 4 घंटे हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

रविवार की सुबह मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी- गोंडा - बहराइच हाईवे पर केमिकल लेकर बाराबंकी की ओर आ रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और  कुछ ही देर में टैंकर आग का गोला बन गया। भीषण आग के कारण हाईवे पर यातायात हो गया ठप हो गया। सूचना मिलने पर अफरा- तफरी मच गई। मसौली पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मेहनत के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान हाईवे पर पूरी तरह से यातायात ठप रहा। 

थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि बाराबंकी गोंडा बहराइच हाईवे पर थाना क्षेत्र के पशु बाजार के पास भोर पौने चार बजे एक टैंकर किसी वाहन की टक्कर से पलट गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचने पर टैंकर  जलता हुआ। आग की लपटे विकराल रूप ले रही थी । आनन फानन में बाराबंकी और रामनगर से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है, यातायात को सुचारू करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच जिला अस्पताल के सामने मरीज को वाहन ने रौंदा, देर रात हुआ हादसा

संबंधित समाचार