बहराइच जिला अस्पताल के सामने मरीज को वाहन ने रौंदा, देर रात हुआ हादसा
बहराइच, अमृत विचार। जिला अस्पताल के सामने पानी लेने गए मरीज को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला छावनी बाजार निवासी आलम पुत्र मतीउल्ला की तबियत खराब थी। जिस पर युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में चल रहा था। शनिवार रात 12 बजे के आसपास मरीज अस्पताल के बाहर टहलते हुए पानी लेने के लिए जिला अस्पताल के बाहर निकला। इसके बाद वह एक साइड में खड़ा हो गया। तभी एक वाहन ने टक्कर मार दी। कुछ ही देर में दूसरे वाहन ने रौंद दिया। जिससे मरीज की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पाकर अस्पताल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है। इसके बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहन के बारे में जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : CM योगी ने 'जनता दर्शन' में सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
