बरेली: जोगी नवादा में फिर लौटी RAF,पुलिस की हर आने जाने वाले पर पैनी नजर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर पिछले दिनों हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिसके तहत सावन के सोमवार को कल होने वाले जलाभिषेक से पहले किसी भी गैर परंपरागत मार्ग से कांवड़ जत्था निकाले जाने पर रोक लगाई गई है। 

ऐसे में जोगी नवादा की मौर्य गली और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को फोर्स तैनात कर छावनी में बदल दिया गया है। इसको लेकर संवेदनशील इलाके में एक बार फिर आज शीशगढ़ में हुए बवाल से लौटे आरएएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। जबकि जोगी नवादा में 120 पुलिसकर्मी और चार कंपनी पीएसी पहले से तैनात है। 

आपको बताते चलें कि विवादित गली से कांवड़ यात्रा की अनुमति निरस्त होने के बाद एक समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश होने के कारण पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हालांकि इलाके में शांतिपूर्ण माहौल के बीच शनिवार को जोगी नवादा, चक महमूद, मौर्य गली में दुकानें खुली रहीं। लोग घरों के सामने बैठे नजर आए। वहीं पुलिस फोर्स भी गलियों में दिन भर गश्त करती रही। जबकि शाह नूरी मस्जिद के पास खासतौर पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सीओ और इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम भी इलाके में गश्त कर माहौल का जायजा लेते रहे।

ये भी पढ़ें- मनरेगा: साढ़े पांच लाख का गबन, 17 हजार की वसूली कर निपटा दिया

संबंधित समाचार