लखनऊ : हेल्थ प्वांइट अस्पताल में मरीज की मौत पर एफआईआर दर्ज, डॉक्टर पर लगा गलत इंजेक्शन देने का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ठाकुरगंज स्थित हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है।
दरअसल, शनिवार शाम हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में भर्ती मरीज राम खेलावन अवस्थी (59) की इलाज के दौरान मौत हो गई। राम खेलावन अवस्थी के बेटे भारत अवस्थी ने अस्पताल और वहां के डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाये हैं। भारत अवस्थी की माने तो उनके पिता का शुगर लेवल कम होने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टर उन्हें इंसुलिन दे रहे थे। इतना ही नहीं आईसीयू में उनके पिता भर्ती थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन अस्पताल में 5 घंटे से बिजली नहीं थी। जिससे मरीज की समस्या और बढ़ती जा रही थी, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं थी।
उन्होंने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद आरोपित शख्स वहां से भाग गया। वहीं जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस की तरफ से भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। इस पुरे मामले में मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की बेटी राजकुमारी अवस्थी ने बताया है कि मेरे पिता का स्वास्थ्य खराब होने पर बलागंज चौराहा हस्पिटल हेल्थ पांवइट मे लाकर दिखाया | यहां ड.शैलेंद्र कुमार यादव ने उनके पिता का इलाज शुरू किया। डॉक्टर ने बताया कि मरीज के फेफड़ों में दिक्कत है। डॉक्टर ने कहा एक बार ऑपरेशन हो जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा कोई दिक्कता नहीं होगी । आप लोग बिल्कुल परेशान मता होइए । 15 मिनट में ही वह ऑपरेशन को पीछे पड़ गए और ऑपरेशन कर डाला। बेटी ने यहां तक आरोप लगाया है कि मरीज को वेंटिलेटर पर न रखकर ऐसे ही लिटा दिया गया था। बेटी ने बताया कि 19 अगस्त को शाम करीब 19.20 मिनट पर पापा को उलझन होने शुरू हो गई। जिसके बाद डॉक्टर से मरीज को देखने की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। काफी देर बाद एक शख्स जिसका नाम डॉ. उत्तम बताया जा रहा है उसने आकर इंजेक्शन लगा दिया। बेटी का आरोप है कि उसके बाद ही उनके पिता की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
