रायबरेली : खेलते समय फर्राटा पंखा की चपेट में आई मासूम, करंट से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के बेलागुशीशी में खेलते समय एक मासूम फर्राटा पंखा की चपेट में आ गई। जिससे उसकी करंट से मौत हो गई है । घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना रविवार देर रात की है। गांव की मासूम पूर्णिमा (18माह) पुत्री वीरेंद्र आंगन में खेल रही थी। खेलते खेलते वह अचानक फर्राटा पंखे की चपेट में आ गई। पंखे में करेंट प्रवाहित हो रहा था। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। उस वक्त उसकी मां खाना बना रही थी। जिसके कारण उसकी तत्काल मदद नहीं कर सकी । कुछ देर बाद जब परिजनों की मासूम पर नजर पड़ी तब घटना की जानकारी हुई ।  उसके बाद विद्युत प्रवाह को रोका गया और परिजन मासूम को लेकर बेलाभेला सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पूर्णिमा को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत को सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वीरेंद्र के दो बेटियां थीं। जिनमें बड़ी बेटी पल्लवी 3साल की है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें : गोंडा : झगड़े में बीच बचाव कराने गए किसान की रॉड मारकर हत्या

संबंधित समाचार