कहीं आपकी दोस्ती में प्यार ने तो नहीं ले ली है जगह, इन संकेतों से करें पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वो कहते हैं न प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है, जो काफी हद तक सही है। कई बार ये देखा गया है कि आप किसी खास दोस्त के लिए कुछ अलग सा महसूस करते हैं। ऐसी फीलिंग जो आपको खुशी देती है। अगर आपको भी अपने किसी दोस्त के लिए ऐसा फील होता है, तो आप समझ लीजिए कि बात दोस्ती से बहुत आगे बढ़ चुकी है। इसके कुछ संकेतों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। 

उनके दूसरों दोस्तों से जलन
नॉर्मली फ्रेंडशिप में आपको दोस्त के किसी भी मेल-फीमेल फ्रेंड से जलन नहीं होगी, लेकिन अगर अब आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो समझ लो मामला अलग है। उनका अपने दोस्त के साथ टाइम बिताना आपको ज्यादा अच्छा न लगे, तो ये क्लीयर साइन है कि आपकी दोस्ती में प्यार ने ले ली है जगह। 

उनकी हर बात को याद रखना
अगर आपको उनकी कही गई हर बात याद रहती है या वो आपकी कही गई हर बात को याद रखते हैं, तो ये संकेत भी बताते हैं कि कुछ तो है। इसका मतलब है कि वह आपकी बातों को बहुत अच्छे से सुनते/सुनती हैं। 

हर वक्त बस उन्हीं के बारे में सोचना
अगर आप अपने दोस्त के बारे में हर वक्त सोचते रहते/रहती हैं, तो ये भी संकेत है कि आपका रिश्ता दोस्ती से काफी आगे बढ़ चुका है। दोसेत के बारे में जागती आंखों से सपने देखना, तो प्यार ही है। खासतौर से तब जब आपको आपके आसपास किसी भी चीज की सुधबुध न रहे। 

हर वक्त मिलने के बारे में सोचना 
आप आपका दिल हर वक्त दोस्त के साथ रहने या उनसे मिलने का करता रहता है, तो ये फीलिंग भी प्यार में ही होती है। अकेले मन न लगना और मिलने के बाद अलग होने के बारे में सोचकर ही घबराना बताता है कि आपके दिल में उनके लिए कुछ स्पेशल है। 

ये भी पढे़ं- खूबसूरत त्वचा के लिए अनार के छिलके हैं बेहद कारगर, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

 

संबंधित समाचार