बरेली: कुत्तों में बढ़ रहा पार्वो वायरस का खतरा, IVRI के रेफरल वेटेनरी पॉली क्लिनिक में रोजाना पहुंच रहे 10-12 मामले
बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव पालतू कुत्तों को पार्वो वायरस का शिकार बना रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार कुत्तों के लिए यह वायरस काफी खतरनाक है। समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी जान जा सकती है। आईवीआरआई के रेफरल वेटेनरी पॉली क्लिनिक में पार्वो वायरस के रोजाना 10 से 15 मामले आ रहे हैं। अब तक इस बीमारी की चपेट में आए करीब 450 से अधिक कुत्तों का उपचार किया जा चुका है।
शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमर पाल ने बताया कि जिन कुत्तों को पार्वो से बचाव का टीका नहीं लगा होता है वे इसकी चपेट में आ जाते हैं। उन्हें यह वायरस जल्दी अटैक करता है। पार्वो वायरस कुत्ते की आंत में अवरोध पैदा करता है। इससे आंतों में संक्रमण हो जाता है। इस कारण कुत्ते को खूनी उल्टी-दस्त होने लगते हैं। इस वायरस की चपेट में आने से पिल्लों की मौत हो जाती है। समय पर टीकाकरण कराने से इस वायरस से बचा जा सकता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: 48 घंटे में बेटी नहीं मिली तो डीएम कार्यालय के सामने दे दूंगी जान