अयोध्या : टेढ़े-मेढ़े पिलर पर खड़ा हो रहा चार मंजिला आरक्षी निवास भवन
अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना परिसर में चार मंजिला आरक्षी आवास भवन का निर्माण टेढ़े-मेढ़े पिलर पर हो रहा है। निर्माण में लापरवाही का आलम यह है कि नींव के बाद ही टेढ़ा पिलर खड़ा कर दिया गया और चौथे मंजिल के निर्माण में भी इसकी पुनरावृत्ति की गई। परिसर में होने के बावजूद विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्था के कर्ता-धर्ता लापरवाह रहे। मामला सार्वजनिक रूप से चर्चा में आने के बाद एसएसपी ने संयुक्त टीम से मामले की जाँच करवा कार्रवाई की बात कही है।
गौरतलब है कि पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत थाना और कोतवाली समेत पुलिस लाइन तथा अयोध्या में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए बहुमंजिला आवास तथा कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसी के तहत लखनऊ हाइवे किनारे स्थित रौनाही थाना परिसर में पुलिस आरक्षियों के लिए चार मंजिला आवासीय भवन बनवाया जा रहा है। करोड़ो की लागत से बन रहा यह आवासीय भवन अनियमितता और लापरवाही का शिकार हुआ प्रतीत हो रहा है। जो अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। लापरवाही का आलम यह है कि चार मंजिला भवन होने के बावजूद नींव की फाउंडेशन से ही इमारत का ग्राउंड फ्लोर टेढ़े पिलर पर खड़ा कर दिया गया। जिम्मेदारों से लेकर पुलिस महकमें के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बड़ी लापरवाही पर आँख बंद रखी तो ठेकेदार ने चौथी मंजिल पर फिर यही दोहरा दिया और भवन के स्ट्रक्चर को टेढ़े पिलर पर खड़ा कर दिया। बुधवार को मामला आमजन के सामने आया तो लापरवाही की चर्चा सार्वजनिक हो गई। लोग सुरक्षा से समझौता और लापरवाही को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर का कहना है कि टेढ़े-मेढ़े पिलर पर चार मंजिले आरक्षी आवासीय भवन के निर्माण की संयुक्त टीम से जाँच कराई जाएगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : साथी की मौत पर प्रेरक संघ नाराज, सीएम को भेजा ज्ञापन
