बहराइच : मजदूरी के लिए गोंडा ले गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
शव सड़क पर रख बहराइच बलरामपुर हाईवे पर लगाया जाम
बहराइच, अमृत विचार। जिले के अशोक गांव निवासी एक युवक को पड़ोसी कोयला ठेकेदार मजदूरी के लिए जबरन गोंडा लेकर चला गया। गोंडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गोंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिस पर बुधवार को शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बहराइच बलरामपुर मार्ग पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तीन थानों की पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंची। एसडीएम और सीईओ के आश्वासन के बाद परिवार के लोगों ने जाम हटाया।
दरगाह थाना क्षेत्र के अशोक गांव निवासी राजकुमार (33) पुत्र आसाराम श्रमिक था। राजकुमार का गांव निवासी कोयला ठेकेदार हसन के पास ₹6000 मजदूरी बकाया था। राजकुमार के भाई शिवकुमार ने बताया कि मंगलवार को वह हसन के घर मजदूरी का पैसा मांगने गया था। हसन ने पुराना पैसा देने और गोंडा जनपद के खरगूपुर में एक ईंट भट्ठे पर कोयला उतारने की एवज में रुपए देने की बात कही। लेकिन राजकुमार जाने को तैयार नहीं हुआ। भाई शिव कुमार का कहना है कि राजकुमार को हसन जबरन गाड़ी से साथ लेकर चला गया। वहां पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका कहना है कि गले पर दबाव के निशान है। खरगूपुर थाने की पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस पर सभी शव लेकर बुधवार शाम को गांव पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता के बाद परिवार के लोगों ने शव बलरामपुर बहराइच हाईवे पर रख दिया। इसके बाद सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बलरामपुर बहराइच और गोंडा हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई सूचना पाकर दरगाह, कोतवाली देहात और नगर की पुलिस पहुंच गई। मृतक राजकुमार के परिवारीजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। साथ ही आरोपी ठेकेदार और उसके पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीएम सदर पूजा यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया भी गांव पहुंचे। पुलिस ने मृतक परिवार के लोगों और ग्रामीणों से वार्ता की। एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है परिवार के लोगों को थाने पर बुलाया गया है।
पिटाई का भी लगाया आरोप
दरगाह थाना क्षेत्र के अशोक गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई राजकुमार का छह हजार रूपये बकाया हसन के पास है। दो दिन पूर्व जब राजकुमार अपना बकाया पैसा मांगने गया था तब कोयला ठेकेदार ने उसकी पिटाई भी की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। ऐसे में उसके द्वारा भाई की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : चंद्रयान- 3 के लैंडिंग पर आतिशबाजी कर मनाई खुशी
