अयोध्या: नहीं पहुंचे उप कृषि निदेशक, तो किसानों ने घेरा कृषि भवन, दिया ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। विभिन्न मांगों को लेकर तिकोनिया पार्क में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उप कृषि निदेशक के न आने से खफा हो गए। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यहां से निकल कर कृषि भवन का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर नहीं निकलने दिया। उप कृषि निदेशक संजय त्रिपाठी द्वारा ज्ञापन लिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। यूनियन के रुख को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा।
 
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में मासिक पंचायत आयोजित हुई थी।संचालन रामजन्म वर्मा जिला प्रमुख महासचिव ने किया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक के न आने पर अध्यक्ष के नेतृत्व में तिकुनिया पार्क से चलकर किसान कृषि भवन पहुंच गए। यहां ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कुछ कार्यकर्ताओं के मुद्दों के अलावा किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा गया। इस दौरान प्रदेश सचिव राम वर्मा,  डॉ रामजन्म वर्मा, रामसूरत अवतारी, रामबरन, पूनम पांडेय, मोहम्मद राशिद खान, रामसुख प्रजापति, लालजी, कमला प्रसाद, मोहम्मद शमी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: केंद्र सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, सड़क निर्माण और आयुष्मान योजना में घोटाले का लगाया आरोप

संबंधित समाचार