गोंडा : लाखों की नकदी व जेवर हड़पने के आरोपी दो सर्राफ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

1.55 लाख रुपये, 218 ग्राम सोना व 762 ग्राम चांदी बरामद

गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली नगर पुलिस ने दस लाख रुपये नकदी समेत लाखों के जेवर हड़पने वाले दो सराफा व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1.55 लाख रुपये, 218 ग्राम सोना व 762 ग्राम चांदी बरामद हुई है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ​शिवराज ने बताया कि 16 अगस्त को शहर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हरिपाल सिंह ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि शिवानंद सोनी उर्फ सोनू निवासी बदवलिया पंडरी कृपाल कोतवाली देहात ने उनका और छह अन्य सराफा व्यापारियों का 23 जुलाई को 1.04 लाख रुपये की नकदी, 484.50 ग्राम सोना व 4 किलो ग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। एएसपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ​शिवानंद की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली नगर की टीम लगाई गई थी। बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय गुप्ता एवं सर्विलांस सेल की टीम ने आरोपी शिवानन्द सोनी उर्फ सोनू और उसके सहयोगी सुरेन्द्र सोनी निवासी मुजेहना थाना धानेपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.55 लाख रुपये नकदी, 218 ग्राम सोना व 762 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किया है।

ये भी पढ़ें -उच्च न्यायालय न्यायपीठ सचिव सेवा संवर्ग के 14 और निजी सचिव सेवा संवर्ग के 5 अधिकारियों की पदोन्नति

संबंधित समाचार