उच्च न्यायालय न्यायपीठ सचिव सेवा संवर्ग के 14 और निजी सचिव सेवा संवर्ग के 5 अधिकारियों की पदोन्नति
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायपीठ सचिव सेवा संवर्ग के संजय जान, रमेश कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी-चार के पद से निबंधक सह प्रधान न्यायपीठ सचिव के पद पर, विजय कुमार सिंह, संजय शर्मा, श्रीकर मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री राम त्रिपाठी को उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी-तीन के पद से संयुक्त निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी-चार के पद पर, विनय कुमार सोनी, संत राज कुमार, बीनू सोनकर, उमेश कुमार, नन्द लाल-द्वितीय, विनीत श्रीवास्तव और सैयद आरिफ हुसैन को सहायक निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी-दो के पद से उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी-तीन के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उक्त जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने अधिसूचना के माध्यम से जारी की है।
एक अन्य अधिसूचनानुसार उच्च न्यायालय निजी सचिव सेवा संवर्ग के पूनम पटेल को उप निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी-तीन के पद से संयुक्त निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी-चार के पद पर, कुशल अग्रवाल, प्रदीप सिंह (लखनऊ) को सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी-दो के पद से उप निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी-तीन के पद पर तथा अरविंद कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ) और ज्योत्सना सिंह को निजी सचिव श्रेणी-एक के पद से सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी-दो के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें -अतीक अशरफ हत्याकांड : मामले की सुनवाई टली, नहीं आ सका फैसला
