Purvanchal University: प्रो वंदना सिंह बनी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है। अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सुधीर एम बोबडे ने गुरुवार देर शाम पत्र जारी करते हुए सूचित किया है कि विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य का कार्यकाल गत 16 अगस्त को समाप्त हो गया था, मगर प्रदेश की राज्यपाल ने अग्रिम आदेश अथवा नई कुलपति की नियुक्ति तक उनको कार्य करने के लिए अधिकृत किया था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मूसलाधार बारिश से तर बतर हुआ तराई, मेडिकल कॉलेज बना तालाब, सड़कें हुईं जलमग्न, देखें Video

 

संबंधित समाचार