बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गए। ससुरालवालों का कहना है कि महिला बीमार चल रही थी, इसलिए उसकी मौत हुई है। मायके वालों का कहना है उसने फांसी लगाई है।

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नूराबाद निवासी राजकुमार की पत्नी 28 वर्षीय लक्ष्मी की गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में ससुरालवालों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं रामपुर के थाना कैमरी के चिड़ियाखेड़ा निवासी उसके चाचा का आरोप है कि उसने फांसी लगाई है। लक्ष्मी की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार को सांड ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार