अयोध्या : गोली लगने से आरजेबी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान की मौत
अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार की अल सुबह बरसात के बीच रामजन्मभूमि परिसर की बाउंड्री स्थित वेद मंदिर क्रासिंग वन के सुरक्षा बंकर में गोली चलने की आवाज के बाद मौके पर हलचल मच गई। ड्यूटी पर तैनात साथी जवान दौड़े तो देखा कि पीएसी जवान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। तत्काल मामले की सूचना उच्चधिकारियों को देने के साथ घायल जवान को उपचार के लिए दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंचाया तो चिकत्सक ने परीक्षण के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना कि हादसा रायफल के बैरेल में घुसे पानी की सफाई के दौरान हुआ। पीएसी की आईजी ने जनपद पहुंचा मामले की जानकारी ली है और पूरे मामले की जाँच कराने की बात कही है। पीएम के बाद अंतिम सलामी देने के बाद शव को परिजनों के साथ उसके गाँव भेजवाया गया है।
बताया गया कि पीएससी 25 बटालियन रायबरेली बी कंपनी में तैनात 2019 बैच का मूल रूप से सिद्धार्थनगर स्थित बांसी क्षेत्र निवासी सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र योगेंद्र नारायण त्रिपाठी अन्य साथियों के साथ नाइट ड्यूटी पर तैनात था। उसकी ड्यूटी परिसर की बाउंड्रीवाल के निकट वेद मंदिर के सामने क्रासिंग वन पर लगी थी और जवानों को दो-दो घंटे की सुरक्षा बंकर करनी थी। बरसात के बीच सुबह लगभग 6 बजे वह सुरक्षा बंकर ड्यूटी के लिए भीतर गया और 20 मिनट बाद ही बंकर से गोली चलने की आवाज आई तो मौके पर ड्यूटी पर तैनात और टीन शेड के नीचे खड़े साथी जवान दौड़े तथा सूचना अधिकारियों को दे घायल जवान को मेडिकल कालेज भेजवाया। जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम छानबीन के लिए मौके पर पहुंच गहनता से छानबीन की। मृतक जवान की रायफल को जाँच के लिए भेजवाया जा रहा है।
एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय का कहना है कि शुक्रवार की सुबह बरसात होने के कारण जवान की रायफल के बैरेल में पानी चला गया था। इसकी सफाई के दौरान गोली चल गई और बैरेल से निकली गोली उसके गले के बाएं से होती हुई कनपटी को पार कर गई। घायल जवान को उपचार के लिए दर्शननगर मेडिकल कालेज भेजवाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना देकर परिवारीजनों को यहां बुला जवान के शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम सलामी के बाद शव को उसके पैतृक गाँव रवाना किया गया है।
आईजी पीएसी ने की परिजनों से मुलाकात, कहा हादसा दुखदायक
पीएसी जवान की मौत की खबर पर जनपद पहुंची पीएसी की आईजी अपर्णा कुमार ने मातहत अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच मृतक जवान के परिवारीजनों ने मुलाकात की ओर शोक-संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि जवान रात 2 से सुबह 10 बजे की आरजेबी ड्यूटी पर था और ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसा बहुत ही दुखदायक है। इस अवसर पर डीआईजी पीएसी अनिल कुमार समेत पुलिस और पीएसी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : एसडीएम ज्योति मौर्या के ससुरालियों को मिली कोर्ट से राहत
