प्रयागराज : अतीक के नाबालिग बेटों का हालचाल जानने पहुंची दिल्ली की टीम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस भी माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को धूमनगंज स्थित बाल सुधार गृह में रखा है। उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षांकर्मियों की हत्या धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को दिनदहाड़े कर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने अतीक के घर पर छापा मारा था। वहां अतीक के दो नाबालिग बेटे मिले थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने धूमनगंज के बाल सुधार गृह में दाखिल करा दिया था। गुरूवार की रात दिल्ली से पहुंची एक टीम ने राजरूपपुर बाल सुधार गृह में रह रहे अतीक के दोनों नाबालिग बेटों से मुलाकात की। दोनो का हालचाल लिया । टीम ने दोनों से खाने-पीने की जानकारी ली। दोनो से दवा और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान बाल सुधार गृह के अधिकारी और डीपीओ से भी पूछ्ताछ की। इस दौरान टीम में एनजीओ के लोग और वकील मौजूद रहे।

धूमनगंज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक के घर पर छापेमारी कर अतीक के दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने दोनों को धूमनगंज के बाल सुधार गृह में दाखिल कराया था। गुरुवार की रात दिल्ली से एनजीओ की एक टीम बाल सुधार गृह पहुंची और अतीक के दोनों बेटों का हालचाल जाना। टीम ने उनसे पूछा कि उन्हें क्या खाना मिलता है, साफ पानी मिलता है या नहीं। बीमार होने पर डॉक्टर और दवाये दी जाती है या नहीं। हलांकि टीम को बाल सुधार गृह में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जिसके बाद शुक्रवार को टीम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।

ये भी पढ़ें -चित्रकूट : चंद्रयान की लैंडिंग टीम में शामिल रहे चित्रकूट के नीलेश

संबंधित समाचार