हरदोई में वसूली करते पकड़ा गया फर्जी फूड इंस्पेक्टर
हरदोई, अमृत विचार। पुलिस ने खुद को फ्रूड इंस्पेक्टर बता कर शहर में मिठाई और समोसा बेंचने वाले दुकानदारों से वसूली करने वाले फर्ज़ी फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शहर की बिलग्राम चुंगी पर पहले एक दुकानदार को ठगा, उसके बाद वहीं पर दूसरे को ठगने पहुंच गया। वहीं उसे दबोच लिया गया।
बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के दूल्हापुर निवासी सुधीर कुमार पुत्र लक्ष्मण शहर में बिलग्राम चुंगी पर मिठाई और समोसे की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को एक शख्स उसके पास पहुंचा और खुद को फ्रूड इंस्पेक्टर बताते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगा। धमकाते हुए उसने सुधीर से 12 सौ रुपये ऐंठ लिए। उसके बाद वहीं पर दुर्गेश की दुकान पर पहुंचा और उससे पांच हज़ार रुपये मांगें। उसी बीच इत्तेफाक से दुर्गेश का भाई भी वहीं पहुंच गया। उसने इस बारे में व्यापारी नेता श्यामा कुमार गुप्ता को सारी बात बताई। इसका पता होते ही व्यापारी नेता बिलग्राम चुंगी पर पहुंचें और खुद को फ्रूड इंस्पेक्टर बताने वाले को पकड़ लिया।
फर्ज़ी फ्रूड इंस्पेक्टर बने युवक ने अपना नाम असित गुप्ता उर्फ बालेन्द्र पुत्र अशोक कुमार बताया। उसने बाबा मंदिर के पास मोहल्ला चौहान थोक में एक किराए के मकान में रहने की बात कही। रंगे हाथों पकड़े गए फर्ज़ी इंस्पेक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अतीक के नाबालिग बेटों का हालचाल जानने पहुंची दिल्ली की टीम
