SSC : कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख
लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग में वैकेंसी आई है। कर्मचारी चयन आयोग ने 307 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें अलग- अलग पदों के लिए भर्तियां निकली हैं।
दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से निकाली गई वैकेंसी में जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की अन्तिम तारीख 12 सितम्बर 2023 बताई जा रही है। इन पदों पर चयनियत होने पर शुरूआती वेतन करीब 34 हजार 500 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहीं से आनलाइन फार्म भर सकते हैं।
इन पदों पर लिखित परीक्षा के जरिये चयन होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर रखे गये हैं।
SSC ने निकाली वैकेंसी
कुल पद - 307
जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
ssc.nic.in पर करें आवेदन
फार्म की फीस - जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रूपये
वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।
योग्यता - हिन्दी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
ट्रांसलेशन में डिप्लोमा कर रखा हो।
उम्र - आवेदन करने के लिए 18 साल से 30 साल तक उम्र की सीमा रखी गई है।
यह भी पढ़ें : UP News: अधर में ''मिशन'', कैसे पहुंचे घर-घर जल, निरस्त होगा अनुबंध
