लखीमपुर-खीरी: खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर दादी-पोता झुलसे
पोते की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नगर पंचायत की लापरवाही से मोहल्ला एकतानगर में खंभे के निकट पेशाब कर रहा 10 वर्षीय आयुष स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। बच्चे की चीख सुनकर उसकी दादी बचाने गई तो वह भी झुलस गईं। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आयुष की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद दादी को छुट्टी दे दी है।
हादसा रविवार की सुबह करीब छह बजे हुआ। मोहल्ला एकतानगर में डॉक्टर बरनवाल की गली में रहने वाले पंकज शाह के घर के सामने नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट लगी है। बिजली का तार कटा हुआ था और वह खंभे से छू रहा था। रविवार की सुबह करीब छह बजे पंकज शाह का पोता आयुष (10) सोकर उठा और अपनी दादी सरिता (70) के साथ घर के बाहर पेशाब करने निकला था। पंकज शाह ने बताया कि उनकी मां दरवाजे के पास खड़ीं थीं, जबकि आयुष खंभे से कुछ दूरी पर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। इसी बीच वह उतरे करंट की चपेट में आ गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर मां सरिता देवी शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लग गया।
इसी बीच परिवार समेत आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आयुश को छुड़ाया। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर आयुष को वर्न वार्ड में भर्ती कर लिया है, जबकि दादी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। हादसे के बाद से लोगों में काफी रोष है। नागरिकों का कहना है कि हादसा नगर पंचायत की लापरवाही से हुआ है। लोगों ने हादसे की सूचना ईअो संजय कुमार को दी है। साथ ही कड़ी नाराजागी जताते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को ग्रामीणों ने धुना, रिपोर्ट दर्ज
