लखीमपुर-खीरी: पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को ग्रामीणों ने धुना, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली पसगवां क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक युवक ने पांच वर्षीय बच्ची को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पहले जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। आरोपी व उसका परिवार गाने बजाने का काम करता है।
शनिवार को एक गांव की बच्ची अपने मकान के पास की गली से जा रही थी। इसी बीच मोहम्मदी के गांव झाराखेमपुर के रहने वाले एक युवक ने बच्ची को रोक लिया और उसे पकड़कर अश्लीलता करने लगा। बच्ची रोने लगी और चीखने लगी। इसके चीखने की आवाज पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे घेर कर दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसकी पहले जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी व उसका परिवार इधर-उधर डेरा डालकर गाने-बजाने का काम करता है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: काली पट्टी बांधकर संविदा कर्मचारियों ने जताया विरोध
